IPL 2020: MS Dhoni warm welcome in CSK practice session at MA Chidambaram Stadium | वनइंडिया हिंदी

2020-03-03 1

IPL 2020: MS Dhoni warm welcome in CSK practice session at MA Chidambaram Stadium. After being beaten by the shoulder of Martin Guptill by inches on July 10 afternoon in Manchester last year in the World Cup semifinals, MS Dhoni took the cricket field for his proper training on Monday at his beloved Chepauk. It was the first training session of the 2019 IPL runners-up Chennai Super Kings and Dhoni lead a short group of players including Ambati Rayudu, M Vijay, Karn Sharma, and new recruit Piyush Chawla.

आखिरकार खत्म हुआ इंतजार, वर्ल्ड कप के बाद एमएस धोनी एक बार फिर धमाकेदार क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हो रहे हैं...सोमवार को धोनी ने चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में प्रैक्टिस की...गजब की बात ये रही कि धोनी ने जैसे ही चेपॉक स्टेडियम में कदम रखा, वहां उनका इंतजार सैकड़ों लोग कर रहे थे...धोनी की स्टेडियम में एंट्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें उनकी प्रैक्टिस देखने सैकड़ों लोग पहुंचे हैं....बता दें धोनी ने रविवार को चेन्नई में कदम रखा था और उसके बाद से ही उनके फैंस माही के रंग में रंगे हुए हैं...धोनी जब होटल से स्टेडियम के लिए निकले तो भी उनकी बस के पीछे कई फैंस थे...वो अपनी-अपनी मोटरसाइकिल पर बैठकर धोनी की एक झलक पाने की कोशिश करते दिखाई दिए...

#IPL2020 #MSDhoni #MSDhoniPractice #CSK

Videos similaires